Things You Should Never Do While Flirting: Sometimes a desperate man does dumb things when he is smitten over a girl, and this drives the woman running miles away from him. If you are looking for love, it is very important to take it slow and easy, even though the mind may seem restless and anxious. When it comes to dating, there are some of the weird and crazy things guys do to put a lady off and, at the same time, they think it is impressive. Watch the video to know more.
अगर आपका दिल किसी लड़की पर आ गया है तो फ्लर्टिंग करना तो बनता ही है. लेकिन कुछ लड़के समझ ही नहीं पाते की फ्लर्टिंग कब छिछोरापन बन जाती है. एक बात हमेशा ध्यान में रखिये कि लड़कियों को वही लड़के पसंद आते हैं, जो अपनी बातों से उनका दिल छू लें. लड़कियों को ऐसे लड़के बिल्कुल पसंद नहीं आते, जो एक ही मुलाकात में उनके पीछे पड़ जाते हैं और फ्लर्टिंग करना चालू कर देते हैं. अगर आपको भी सिंगल हैं और ऑफिस या कॉलेज की कोई लड़की पसंद आ रही है तो आइए, हम आप को बताते हैं फ्लर्टिंग के कुछ ऐसे गुर जिन्हें आजमा कर आप किसी भी लड़की को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. और जानने के लिए देखें वीडियो.